BREAKING

छत्तीसगढ़लाइफ स्टाइल

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है

CG NEWS | विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज रायपुर के मरीन ड्राईव में आयोजित “हरित स्वच्छता अभियान” कार्यक्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री अरूण साव , मंत्री केदार कश्यप जी के साथ शामिल हुए धरसींवा विधायक अनुज शर्मा | इस अवसर पर पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहां कि हरित स्वच्छता अभियान एक ऐसा अभियान है जिसका उद्देश्य भारत को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना है। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका लक्ष्य भारत को खुले में शौच से मुक्त करना और स्वच्छता को बढ़ावा देना है| हरित स्वच्छता अभियान भारत को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस अभियान के माध्यम से हम एक स्वस्थ और सुरक्षित भारत का निर्माण कर सकते हैं| यह अभियान भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसका लक्ष्य हर घर में शौचालय, ठोस और तरल अपशिष्ट निपटान प्रणाली, शहर की स्वच्छता और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना है| हरित स्वच्छता अभियान का उद्देश्य हैं कि स्वच्छ भारत बनाना,भारत को खुले में शौच से मुक्त करना और स्वच्छता को बढ़ावा देना,पर्यावरण संरक्षण ,प्रदूषण को कम करना और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना. स्वस्थ भारत मिशन से बीमारियों को कम करने और लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान करने की अनोखी पहल हैं| यह अभियान लोगों को स्वच्छता अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करता हैं हर जगह पे ऐसे अभियान चलता रहें तो निश्चित रूप से हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर और हरा भरा रहेगा|


आज के इस स्वछता अभियान मे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी,मंत्री केदार कश्यप जी के साथ शामिल हुए धरसींवा विधायक अनुज शर्मा जी,रायपुर विधायक मोतीलाल साहू , पुरंदर मिश्रा ,रायपुर महापौर मिनल चौबे जी के साथ बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे|

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts