BREAKING

छत्तीसगढ़

सर्किट हाउस कर्मी से मारपीट गाली गलौच मंत्री केदार कश्यप पर कार्यवाही करे मुख्यमंत्री=दीपक बैज

रायपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जगदल पुर के सर्किट हाउस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रसोइए के साथ मंत्री केदार कश्यप के द्वारा की गई मारपीट और मां की गाली दिया जाना बेहद निंदनीय है ।
केदार कश्यप आदतन गाली बाज नेता है इसके पहले भी कोंडागांव में भी वे ऐसा कर चुके है । भाजपाई सत्ता धीश खुद को खुदा समझने लगे है ।सत्ता के मद में जनता को कीड़ा मकोड़ा समझते है ।कहा कि जिस कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है वह लकवा ग्रस्त है उसका इलाज चल रहा ।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कुछ दिन पहले मोदी की मां को एक सिरफिरे ने गाली दिया था तो पूरी भाजपा ने आसमान सिर पर उठा लिया था ।मुख्यमंत्री सायं भी बहुत आक्रोशित थे ।आज उनके ही मंत्री ने एक गरीब कर्मचारी को मां की गाली दिया है क्या उसकी मां का सम्मान नहीं है ।मोदी की मां के जैसे ही इस गरीब की भी मां है । मुख्यमंत्री अपने मंत्री पर कार्यवाही करे ।ऐसे अभद्र और गालीबाज तथा हिंसक मंत्री को पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं

पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री केदार कश्यप से इस्तीफा ले उनके खिलाफ वे इस्तीफा नहीं देते है तो उनको बर्खास्त किया जाय।गरीब कर्मचारी से मारपीट गाली देने के लिए उनके खिलाफ fir दर्ज किया जाय

पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि अब देखना यह भी होगा मंत्री हटाए जाते है या वह गरीब कर्मचारी नौकरी से हटाया जाता है । यदि कर्मचारी के खिलाफ कोई भी दबाव की कार्यवाही सरकार करती है तो कांग्रेस उसका विरोध करेगी ।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts