Raipur; राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस” के उपलक्ष्य पर छोटे, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों (MSME) की भूमिका को पहचानना और उनके महत्व को रेखांकित करने छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग ने चेंबर भवन में अपनी पहली जनरल बॉडी मीटिंग ‘स्टार्ट स्मार्ट, ग्रो फास्ट’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना था ।
महिला चेंबर अध्यक्ष डॉ. ईला गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मंजूषा परियल जी रहीं जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं वे स्वयं में एक पहचान हैं, वे मैनेजिंग डायरेक्टर ए एन एम स्ट्रैटेजिक एंड मनेजमेंट कंसल्टेंट एंड सी आई आई काउंसलिंग मेंटोर एंड बिजनेस कोच हैं जिन्होंने कई महिलाओं को उड़ान भरने के लिए पंख दिए सपने देखने का जज़्बा जगाया और उनको साकार करने की हिम्मत भी दी आज कई महिलाएं आपसे प्रेरित होकर एक सफल बिजनेस विमेन के रूप में खुद को स्थापित कर चुकी है। इसी कड़ी में कल का विषय रहेगा आपके सपने और बिजनेस को कैसे स्मार्टली शुरू करें और किस प्रकार से बिजनेस को बढ़ाया जा सकता है बिजनेस के गुर सिखाने के साथ ये समझाएंगे की कि कैसे इस टेक्नीक से आप आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं और समाज में अपनी स्वयं की पहचान बना सकते साथ ही उनसे कुछ सवालों के जवाब भी हम ले सकेंगे और इसी के साथ ही कार्यक्रम को और मजेदार बनाने के लिए गेम्स भी होंगे जो शीलू शर्मा जी के द्वारा खिलवाए जाएंगे।
दूसरी वक्ता रहीं ऋतु जैन जी वे भी किसी परिचय की मोहताज नहीं है वे बी. एस. सी. में गोल्डमेडलिस्ट रही हैं हैं विद्या की ज्ञाता हैं रिसॉर्स मैनेजमेंट में कार्यरत हैं साथ ही आप सी.ए. हैं। साथ ही एटी के संचालक चेंबर के सलाहकार तिलोकचंद बड़रिया “महिला चैंबर प्रभारी” के पद पर मनोनीत होंने पर उनको सम्मानित किया गया। महिलाओं की काबिलियत को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है चेंबर ऑफ कॉमर्स l चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग द्वारा एक नई पहल होने जा रही है जहां उन महिलाओं को भी एक नई पहचान मिलेगी जो अब तक अपने घर तक सीमित रह कर काम कर रही थीं ।
साथ ही महिला चैम्बर द्वारा बाज़ार हर माह के दूसरे और चौथे बुधवार ,फ्री ऑफ़ कॉस्ट स्टाल महिलाओं को दिया जाएगा ,जिसका प्रमोशन महिला विंग करेगी ।
ये शानदार पहल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अध्यक्ष डॉ इला गुप्ता द्वारा की गई जो एक ऐतिहासिक कदम है इससे न केवल महिलाएं अपनी खुद की पहचान बनाएगी बल्कि उनके अंदर एक आत्म विश्वास भी जागेगा की वो कुछ भी कर सकती हैं।
इस कार्यक्रम में चैंबर की महामंत्री – मनीषा तारवानी, कोषाध्यक्ष- नम्रता अग्रवाल, कार्यकारी – अध्यक्ष मंजूषा पटले, मधुबाला सिंह, चैंबर की विकासीय सलाहकार – ऋतु जैन,मंजूषा परियल, ,वित्तीय सलाहकार – सोमा घोष ,हेमल बेन शाह, रायपुर प्रभारी – स्वप्निल मिश्रा, संपादक मीडिया प्रभारी – सुनीता पाठक, यूथ प्रभारी – सुनिधि पांडे, सांस्कृतिक प्रभारी – सविता गुप्ता, ऐश्वर्य तिवारी, प्रीति मिश्रा,प्रबंधक – स्वाति सोनी, मनीषा सिंह बघेल, उपाध्यक्ष- देवयानी पांडे,पल्लवी चिमनानी, सुनीला अग्रवाल, कांता धीमन,ऋचा ठाकुर,रश्मि वाधवा,डिंपल खट्टर, हर्षिला शर्मा,विनीता शुक्ला,सपना द्विवेदी, प्रीति उपाध्यक्ष शुक्ल,गायत्री केसरवानी, इंदिरा जैन, मनीषा सिंह मंत्रीगण – नीतू नंदवानी, रीना जोतवानी,रचना जैन, नेहा खेमका, शीलम झुनझुनवाला,मंजू जैन आदि उपस्थित रहे ।