छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां जगदलपुर शहर स्थित दलपत सागर में कार गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बताया जा रहा है कि कार गिरने के बाद पानी के अंदर डूब गई और अंदर से लॉक हो गया, जिसके चलते कार सवार तीनों युवक बाहर नहीं निकल पाए इस दौरान तीनों की मौत गई,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते कल यानी बुधवार रात की बताई जा रही है, जहां धरमपुरा इलाके से कार सवार तीन युवक दलपत सागर मार्ग के रास्ते से होकर शहर की तरफ जाने के लिए निकले थे, उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में जा गिरी जिससे कार सवार तीनों युवक की मौत हो गई, मृतकों का नाम अनुराग मसीह निवासी भिलाई, सोहेल रॉय कोलकाता और देवदत्त होता रायपुर बताए जा रहे है।
बता दें कि कार को दलपत सागर में गिरते कुछ लोगों ने देखा और इस बात की जानकारी पुलिस को दी, और कुछ स्थानीय लोगों ने कार को बाहर निकालने की कोशिश किए, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालकर अंदर फसे युवकों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी, पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर मामले की जांच में जुट गई है।