BREAKING

विडियो

रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वतखोरी; सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. जहां मंझनपुर तहसील के भेलखा गांव में तैनात लेखपाल अनुराग पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लेखपाल एक किसान से धारा 80 के तहत रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा है. वही मामला उजागर होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिला अधिकारी (DM) मधुसूदन हुल्गी ने तुरंत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

वही पीड़ित किसान ने बताया कि वह अपनी भूमि संबंधी एक रिपोर्ट के लिए लेखपाल से संपर्क कर रहा था. लेकिन लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने के बदले उससे घूस मांगी. किसान ने पैसे देते समय चुपके से वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किसान अपनी जेब से पैसे निकालकर कागज में लपेटकर लेखपाल को दे रहा है. यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन जब गुरुवार को यह वायरल हुआ, तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. वीडियो के आधार पर लोगों ने लेखपाल की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts