CG Crime News | रायपुर आज़ाद चौक थाना क्षेत्र स्थित मेट्रो बार में बॉयफ्रेंड ने अपनी ही गर्लफ्रेंड पर कांच के ग्लास से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवती वेदिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 21 दिसंबर की बताई जा रही है, जब वेदिका अपने बॉयफ्रेंड टी. सुनील राव उर्फ शीनू के साथ मेट्रो बार गई थी। बार में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने आपा खोते हुए कांच के ग्लास से वेदिका पर हमला कर दिया। हमले में वेदिका गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना की सूचना मिलते ही आज़ाद चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी टी. सुनील राव उर्फ शीनू को गिरफ्तार कर लिया। इधर, युवती की हालत नाजुक बनी हुई थी और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
युवती की मौत की खबर मिलते ही परिजन और मोहल्लेवासी आक्रोशित हो गए और आज़ाद चौक थाना पहुंचकर घेराव किया। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज प्रकरण में अब हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।










