CG NEWS : बेमेतरा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत आज जिला चिकित्सालय बेमेतरा में भारतीय jantaयुवा मोर्चा के नेतृत्व में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और रक्तदान शिविर में सहभागिता की। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा –
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। यह वह पुण्य कार्य है जो सीधे किसी की जिंदगी बचाने का माध्यम बनता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा सेवा को सर्वोपरि मानकर देश को नई दिशा दी है। सेवा पखवाड़ा जैसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा और जिम्मेदारी की भावना का संचार करते हैं। आज हमारे युवा जिस उत्साह से रक्तदान कर रहे हैं, वह न केवल प्रेरणादायी है बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक आदर्श है। मैं सभी रक्तदाताओं और आयोजकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर समाजहित में योगदान दिया। इस अवसर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा महामंत्री नरेंद्र वर्मा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा शहर मण्डल अध्यक्ष युगल देवांगन पार्षद नीतू कोठारी पार्षद निखिल साहू निशा चौबे पर भाजपा पदाधिकारी, युवा मोर्चा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।