BREAKING

छत्तीसगढ़

भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने गुरु खुशवंत साहेब का मनाया जन्मदिन

CGNEWS:राज्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के जन्म दिन भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने धूमधाम से मनाया। दक्ष वैद्य ने केक और मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। चर्चा के दौरान दक्ष वैद्य ने अपने द्वारा युवाओं एवं विद्यार्थियों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी गुरु खुशवंत साहेब को दी,वहीं उनसे आग्रह किया कि राज्य शासन के विभिन्न मंडल,आयोगों,निगमों के साथ ही अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में भी युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए आप जरूर पहल करें।

दक्ष वैद्य ने गुरु घासीदास जी के उपदेशों के प्रचार प्रसार के लिए भी अधिकाधिक युवाओं का सहयोग लेने गुजारिश की। गुरु खुशवंत साहेब ने अपनी सहमती देते हुए कहा कि शासन स्तर पर जरूर प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा ब्रिगेड प्रदेश संगठन मंत्री स्वराज मुदलियार प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिवम शुक्ला,युवा ब्रिगेड महिला सेल विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष सानिया खोखर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय पाठक, महासचिव ऋषभ पांडे, छात्र ब्रिगेड कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा,उत्कर्ष शुक्ला,आदित्य देशलहरे,स्वतंत्र पटेल,हर्ष वर्मा,आशीष गायकवाड,श्रीनिवास राव,अमोल दिवाकर,अमिताभ बनर्जी,टिंकू सिंह, प्रेम सिंह, अमित टंडन,रमेश खूंटे,सुनिल साहू,नरेश निर्मलकर,आशीष झा,पंकज त्रिपाठी,सुमित झा,अमित देवांगन,सुरेश सेन,बसंत प्रधान,हिमांशु अग्रवाल,दीपक सिंह,संजय पासवान,योगेश्वर त्यागी,गुरप्रीत सिंग,सुनिल सिंह,मिलिंद धनी,बाबू जफर,सुरेश पाटले,वैभव त्रिवेदी, श्रीनु राव,महेंद्र तांडी,करन सोनवानी,मनोज तिवारी,विनोद भारती,पदुम घृतलहरे,दिपक कशयप,भूपेंद्र मानिकपुरी,रजनी भारती,भानुप्रताप घृतलहरे, अमित साहू,दिवाकर सेन, राजेश चौहान,आशीष निर्मलकर, राहुल वर्मा,नेमीचंद साहू,रवि सेन,कुशल साहू,पप्पू साहू नितिन पटेल,अभय टंडन,रमेश विश्वकर्मा,रवि साहू,गोपाल यादव,नितिन वर्मा,संतोष साहू, राहुल देव,प्रमोद मंडावी,दीपक बघेल,टिंकू ठाकुर,वीरेंद्र प्रसाद, देवेंद्र गजभिए,सोमेश महेश्वरी, देव पांडे,अविनाश वर्मा,परमानंद महेश्वरी,आशीष विश्वकर्मा,अनिल मंडारिया, दीपेश देशमुख,राजेश माने, चंद्रशेखर प्रसाद सहित हिन्द सैनिक एवं क्षेत्रवासी उपास्थि थे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts