राज्य मंत्री मंडल के द्वारा राज्य की 2025 – 2026 के लिए घोषित की गयी शराब नीति को कांग्रेस ने शराब की बिक्री और खपत बढ़ाने का सरकारी प्रयास है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की भाजपा सरकार ने शराब दुकाने कम करने का कोई फैसला नहीं लिया राज्य मे इस वर्ष भी 674 दुकानों से शराब बेचीं जाएगी सरकार ने विदेशी शराब पर लगने वाले अतिरिक्त टेक्स 9.5 प्रतिशत को कम इसलिए किया ताकि जादा बिक्री हो जादा मुनाफा मिले शराब की काली कमाई का मोह सरकार छोड़ नहीं पा रहीं।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 100 से अधिक शराब दुकानो को बंद किया था। 2018 में कांग्रेस सरकार के पहले छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में देश में गोवा के बाद पहले स्थान पर था। कांग्रेस सरकार के 5 साल में छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में देश में 18वें नंबर पर आ गया था। कांग्रेस राज में शराब की खपत को हतोत्साहित करने अनेक कदम उठाये गये थे। भाजपा सरकार शराबबंदी पर अपना स्टैंड क्लियर करें।