रायपुर ;भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज डॉ. श्याम मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61, भाठागांव के क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए की सौगात दी उन्होंने कृषि मंत्री राम विचार नेताम के साथ 129.55 लाख रुपए की लागत से निर्मित हाट बाजार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन भी संपन्न किया।
इसके साथ ही महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड 42 में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गांधी घर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इस भवन की स्वीकृति सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान की थी। इस अवसर पर विधायक निधि से भवन में अन्य निर्माण के लिए 20 लाख रुपए और क्षेत्र में नाली तथा सड़क निर्माण के 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों की रफ्तार तेज़ी से आगे बढ़ रही है। क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त हाट बाजार का निर्माण स्थानीय व्यापारियों एवं आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से इस क्षेत्र के आवागमन में सुधार होगा तथा आसपास के इलाकों को भी लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के अनुरूप छत्तीसगढ़ में भी प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। आगामी समय में भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए और परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
कार्यक्रम में विधायक सुनील सोनी, मंडी बोर्ड के प्रबंध निदेशक महेंद्र सिंह सवन्नी, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, जोन अध्यक्ष बद्री गुप्ता, जोन अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, पार्षद रवि सोनकर, स्वप्निल मिश्रा, रमेश सप अंजलि गोलछा तथा प्रमोद साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय उपस्थित रहे।