BREAKING

छत्तीसगढ़

दो नगर निगम में भाजपा ने किया कब्जा; 5000 वोट से जीत हासिल की मंजूषा भगत ने,काउंटिंग के बीच दुर्ग मतगणना स्थल के मीडिया सेंटर में मधुमक्खियों का हमला

रायपुर।छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मेयर-पार्षद और अध्यक्ष चुनाव की काउंटिंग चल रही है। वही छत्तीसगढ़ के दो नगर निगम में भाजपा ने कब्जा कर लिया है। बता दे की अंबिकापुर में मंजूषा भगत ने 5000 वोट से जीत दर्ज की हैं।

तो वहीं चिरमिरी में कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल चुनाव हार गए हैं।

छत्तीसगढ़ के 10 निगम, 49 पालिका और 113 नगर पंचायत में मेयर पार्षद और अध्यक्ष पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है। धमतरी, भानुप्रतापपुर, पखांजूर नपं अध्यक्ष पद पर BJP ने कब्जा कर लिया है। वहीं सूरजपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। काउंटिंग के बीच दुर्ग मतगणना स्थल के मीडिया सेंटर में मधुमक्खियों का हमला हो गया है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts