BREAKING

छत्तीसगढ़

रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने लहराया परचम, 46167 वोटों से की जीत हासिल

रायपुर। Bhajpa प्रत्याशी सुनील सोनी रायपुर दक्षिण से चुनाव जीत गये हैं। उन्होने 46167 वोटों से जीत दर्ज की। कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा को इस चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी। कमाल की बात ये रही की सुनील सोनी के खिलाफ आकाश शर्मा एक भी राउंड की गिनती में आगे नहीं बढ़ सके। हद तो तब हो गयी, जब एकजुटता का दावा करने वाली कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे के क्षेत्र से भी भाजपा को ही लीड मिली। कांग्रेस वहां भी पीछे रही।रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव

अंतिमचरण के बादबीजेपी: 89059

कांग्रेस: 42977

कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)

पोस्टल मतदान:बीजेपी: 161कांग्रेस: 76अंतिम परिणाम:बीजेपी: 89220कांग्रेस: 43053सुनील सोनी (बीजेपी) 46167 मतों से विजयी

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts