BREAKING

CG Crime

big news; धर्मांतरण को लेकर विवाद, दशहरा मनाने के बहाने बुलाकर मार दिया चाकू

कवर्धा। कवर्धा जिले से चाकू बाजी का मामला सामने आ रही है जहां बोड़ला थाना क्षेत्र के देवसरा गांव में एक युवक पर चाकू से जान लेवा हमला हुआ है। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके से आरोपी फरार हो गया, वही पीड़ित की सुनवाई थाने में नही हुई तो वह एसपी ऑफिस पहुंचा और आरोपी दीपराज परस्ते के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने पीड़ित को कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित नितेश यादव को फोन कर दशहरा मनाने को लेकर आरोपी दीपराज बुलाया। जिसके बाद दोनों क्र बिच धर्मांतरण की बात को लेकर वह विवाद करने लगा, पीड़ित का बस यही कसूर था कि, उसने अपने बाइक में हिन्दू लिखा हुआ था और हिन्दू धर्म का प्रचार करता था। जिसके बाद आरोपी दीपराज परस्ते ने युवक को धर्म परिवर्तन करने कहा और उसके बाद हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की, साथ ही जीतने भी हिन्दू संगठन है बजरंगदल, विहिप और आर एस एस जैसे संस्थाओं से जुड़े लोगों को गाली दिया। जिसके बाद पीड़ित नितेश यादव ने जब इसका विरोध किया तो उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और जान से मारने का प्रयास किया। उसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और थाना पंहुचा। जहां थाना प्रभारी रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts