BREAKING

छत्तीसगढ़

Big Acident : देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो शिक्षकों की हुई मौत

CG Big Accident : कोरबा। जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दीपका-कुचेना मार्ग पर शक्तिनगर के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

जानकारी के अनुसार, सेंट जेवियर स्कूल, कोरबा के चार कर्मचारी एक बारात से लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी कार शक्तिनगर के पास पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार में आगे की सीट पर बैठे खरमोरा निवासी 31 वर्षीय हिमांशु सिंह और एमपी नगर निवासी 30 वर्षीय शुभम दीप की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, पीछे की सीट पर बैठे चंद्रभान और सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल उपचार के लिए कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ और मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। दीपका थाना पुलिस ने भी तत्काल मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया।

दीपका थाने के सहायक उप निरीक्षक खगेश राठौर ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts