BREAKING

छत्तीसगढ़

“भजन, भक्ति और राम गाथा — संस्कृति महोत्सव का भव्य आयोजन”

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को राजधानी में भव्य हिंदू सम्मेलन एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सिद्धि भाषा विकास परिषद (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) एवं सुहिणी सोच संस्था के संयुक्त तत्वावधान में वीआईपी रोड चौक स्थित राम मंदिर के महर्षि वाल्मीकि उत्सव मंडल में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भोपाल से आए कलाकार मोहित शेवानी एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत संगीतमय महागाथा “गाथा श्री राम मंदिर की” रही, जिसमें श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर मंदिर निर्माण एवं प्राण-प्रतिष्ठा तक की गौरवशाली यात्रा को भावपूर्ण संगीत एवं गायन के माध्यम से जीवंत किया गया। इस दौरान जय श्रीराम के भजनों से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा। कार्यक्रम से पूर्व छायागीत म्यूजिकल ग्रुप की ओर से भजन-प्रस्तुति की गई। विजय पंजवानी ने “मंगल भवन अमंगल हारी” भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया, वहीं रेखा पंजवानी ने “मेरी चौखट पे चल के आज चारो धाम” भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अनिल कृष्णानी ने “हे दुःख भंजन” भजन की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं गायत्री मंत्र के साथ हुई। कार्यक्रम में नरेंद्र जैन, संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी एवं मुख्य पुजारी हनुमंत सिंह, संत उदय शदाणी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मेंटोर सीए चेतन तारवानी जी संस्था की अध्यक्ष पल्लवी चिमनानी, करिश्मा कमलानी, जूही दरयानी, मेघा पंजवानी, माही बुलानी, आरती मयानी सहित संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सचिव रेणू कृष्णानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के पश्चात रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी द्वारा प्रदान की गई।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts