BREAKING

खेल जगत

बस्तर मेगा ओलंपिक खेल; हिड़मा मांझी शासकीय महाविद्यालय कटेकल्याण के स्टूडेंट का शानदार प्रदर्शन, मेडल और शील्ड से हुए सम्मानित


दंतेवाड़ा:- दंतेवाड़ा जिला के कटेकल्याण ब्लॉक जिसको अत्यंत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के नाम से जाना जाता हैं। लेकिन यहां बच्चो को अवसर की तलाश होता है अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए वही बस्तर मेगा ओलंपिक 2024 ब्लॉक स्तरीय खेल में हिड़मा मांझी शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी ने अपना परचम लहराया जिसमे कब्बड़ी में किरण मनीषा पारो रीना सुप्रिया संजना पायके प्रमिला, रस्सा कसी में अनिता धनमति पांडे किरण सुप्रिया नंदेश्वरी लक्ष्मी प्रमिला सुकरी, रिले रेस में पायके पारो किरण बिमला, गोला फेंक में अनिता प्रमिला बैडमिंटन में बबली रीना आशो तवा फेंक में चंपेश्वरी सुप्रिया ऊंची कूद में किरण गीता बालीबॉल में चम्रेश्वरी और पायके ने जीत हासिल किया जिसमे महाविद्यालय कोच के रूप में तुकेश्वर तुमरेकी , मुकेश कुमार साहू , सुरेन्द्र कुमार साहू का सहयोग रहा ।और महाविद्यालय का नाम रोशन किया । जिसमे पूरा महाविद्यालय सभी खिलाड़ी बहुत बहुत बधाई दिया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts