CG News : बसना । राष्ट्र के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समूचा बसना विधानसभा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जन-जन के प्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने गरिमामयी उपस्थिति के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कदम से कदम मिलाते मार्च पास्ट कर रही परेड की सलामी ली।
आसमान में शांति और खुशहाली के प्रतीक श्वेत-केसरिया-हरे गुब्बारे छोड़कर विधायक डॉ. अग्रवाल ने इस राष्ट्रीय पर्व का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान पूरा वातावरण “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के गगनभेदी उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन और लोकतंत्र की हुंकार
समारोह के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का ओजपूर्ण वाचन किया। उन्होंने सशक्त शब्दों में कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति आम नागरिक की सहभागिता में निहित है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश की ‘डबल इंजन’ सरकार ‘अंत्योदय’ के मंत्र के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने हेतु पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
विकास का प्रतिवेदन: ‘आदर्श बसना’ का संकल्प
अपने संबोधन में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने एक विजनरी नेतृत्व की झलक पेश करते हुए क्षेत्र के विकास का खाका खींचा। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 225 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि 300 करोड़ रुपये के नए कार्य बजट में प्रस्तावित हैं। विधायक ने स्पष्ट किया कि शेष कच्ची सड़कों का डामरीकरण, हर घर को शुद्ध पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति और खेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रतिभाओं का सम्मान: सेवा और समर्पण को मिली पहचान
समारोह का एक मुख्य आकर्षण सम्मान समारोह रहा, जहाँ विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने शहीदों के परिजनों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों,सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता,झांकी प्रतियोगिता के विजेता,मार्च पास्ट में अनुशासन का प्रदर्शन के विजेताओं , मेधावी छात्रों और समाजसेवियों को ‘प्रशस्ति पत्र’ प्रदान कर सम्मानित किया।विधायक ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा ही एक सशक्त समाज की नींव है। सम्मानित होने वाले चेहरों पर गर्व और उत्साह देखते ही बनता था।
सांस्कृतिक छटा और जनभागीदारी
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। देशभक्ति गीतों, नृत्यों और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते नाटकों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकियों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति, राष्ट्रीय एकता और सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का जीवंत चित्रण किया।
गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी,नगर पंचायत अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीत गुप्ता,बसना जनपद पंचायत अध्यक्ष डिलेश्वरी मिलाप,बसना जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मोहित पटेल,वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता एन के अग्रवाल,जिला महामंत्री भाजपा नेता जितेंद्र त्रिपाठी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा रमेश अग्रवाल,भाजपा नेता रामचंद्र अग्रवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ट भाजपा नेता अनिल अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र यादव,पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,सांसद प्रतिनिधि टिकेलाल साव,पूर्व सांसद प्रतिनिधि कामेश बंजारे,सभापति मुजम्मिल कादिर,सभापति डेनियल पीटर,सभापति वीणा निर्मल दास,सभापति नेहा प्रवीण धृतलहरे,पार्षद मनोज गहेरवाल,पार्षद शिव नायक, पार्षद आशीष साहू, पार्षद खालिद दानी, पार्षद संगीता नायक, पार्षद महेंद्र सिंह अरोरा, पार्षद विनीता पवन अग्रवाल, पार्षद राकेश डड़सेना, इरफान गिनानी इल्लू, अमरीन गिनानी इल्लू, विधायक प्रतिनिधि निर्मल दास सहित गणमान्यजन उपस्थित हुए।









