BREAKING

छत्तीसगढ़

बसना क्षेत्र को मिलेगी उन्नत कनेक्टिविटी

बसना। बसना विधानसभा क्षेत्र के लिए आज एक युगांतकारी खबर सामने आई है। लंबे समय से प्रतीक्षित सांकरा-परसवानी मार्ग (मुख्य ज़िला मार्ग) के निर्माण कार्य को राज्य शासन ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी आदेश के तहत, वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में सम्मिलित इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 2847.25 लाख (अट्ठाईस करोड़ सैंतालीस लाख पच्चीस हज़ार रुपये) की भारी-भरकम राशि आवंटित की गई है।

क्षेत्रीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के अथक प्रयासों का ही यह प्रतिफल है कि 15.80 किलोमीटर लंबे इस महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है। यह मार्ग न केवल सांकरा और परसवानी को जोड़ेगा, बल्कि पूरे बसना विधानसभा क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नया आयाम देगा, जिससे व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुँच सुगम हो सकेगी।

इस ऐतिहासिक स्वीकृति के बाद बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है।

ओजस्वी भाषा में अपनी बात रखते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि बसना क्षेत्र की जनता की यह वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे हमारी जन-कल्याणकारी सरकार ने आज पूरा कर दिया है। मैं मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री साव और वित्त मंत्री चौधरी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए इस कार्य हेतु 2847.25 लाख की महत्वपूर्ण राशि स्वीकृत की है। यह स्वीकृति यह दर्शाती है कि राज्य शासन प्रदेश के हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है। सांकरा-परसवानी मार्ग का निर्माण कार्य क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने आगे कहा कि इस मार्ग के बनने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और जनता को आवागमन में हो रही असुविधा से स्थायी निजात मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा, जिससे बसना क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों को छू सके।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts