BREAKING

छत्तीसगढ़

बसंत अग्रवाल जी ने किया XI सब-जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ

CG NEWS : रायपुर के अग्रसेन धाम (फुंडहर) में 10 सितम्बर से 13 सितम्बर 2025 तक XI सब-जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कुराश एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा इंडियन कुराश एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया है।

इस प्रतियोगिता में देशभर के 22 राज्यों से लगभग 750 खिलाड़ी, 100 कोच और मैनेजर तथा 50 टेक्निकल ऑफिशियल्स शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता का संचालन इंटरनेशनल टेक्निकल डायरेक्टर श्री रवि कपूर जी एवं जनरल सेक्रेटरी (महासचिव) विक्रांत कुमार जी की देखरेख में किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ कुराश एसोसिएशन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष परिचय मिश्रा, महासचिव श्री आदित्य सिंह ठाकुर, विवेक राज एवं बैद्यनाथ गुप्ता ने भी विशेष भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

आज इस प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन श्री बसंत अग्रवाल जी के करकमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा—
खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और परिश्रम जैसे गुणों का विकास करता है। खिलाड़ियों को चाहिए कि वे न केवल मैदान में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में खेल भावना को बनाए रखें।”

उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और आयोजन समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से यहाँ के खिलाड़ियों को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। साथ ही विश्वास जताया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ खेल जगत में नई पहचान स्थापित करेगा।

खेल मैदान पर हर मुकाबले के साथ दर्शकों का जोश बढ़ता गया और वातावरण उत्साह एवं रोमांच से भर गया। खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों और अभिभावकों का भी उत्साह देखते ही बन रहा था।

समापन में बसंत अग्रवाल जी ने कहा कि खेलों के माध्यम से राष्ट्र की एकता, भाईचारा और सौहार्द्र को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और अपने प्रदर्शन से देश और समाज का नाम रोशन करें

Related Posts