राजधानी रायपुर के लाखेनगर में सिंधु युवा एकता गणेश उत्सव समिति द्वारा देर रात पंडाल में फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाए जाने के विरोध में बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने पंडाल की लाइट बंद करा दी और गणेशजी की मूर्ति को ढक दिया।
बता दे की बजरंग दल का आरोप है कि समिति ने भगवान गणेशजी के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें AI जनरेटेड रूप में स्थापित किया।
साथ ही पंडाल में देर रात तक फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाए गए, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। विरोध जताने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पंडाल के बाहर प्रदर्शन किया।विवाद बढ़ने पर बजरंग दल ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और पंडाल के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ शुरू कर दिया। इस दौरान गणेशोत्सव समिति के सदस्यों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने पंडाल के आसपास का इलाका सुरक्षा घेरे में ले लिया।
मौके पर स्थिति को संभालने के लिए कई थानों के टीआई (TI) मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की। फिलहाल, विवादित प्रतिमा को ढक दिया गया है और समिति को विसर्जन तक निर्देशों का पालन क Hnn nhरने के लिए कहा गया है।