बलौदा बाजार,छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार मामले में पुलिस ने न्यायालय के समक्ष कुल 14 F.I.R. में लगभग 17000 पृष्ठ का चालान प्रस्तुत किया है| लगभग 187 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें अन्य समाज के लोग भी शामिल हैं| गिरफ्तारी उपरांत न्यायालीन रिमांड सामान्यतः 90 दिनों का होता है, परंतु अनुसूचित जाति समुदायों के लिए कोई नियम कानून नहीं है, सरकार जब तक चाहे, सतनामियों को अंदर रखना चाहे रख सकती है | कितने दिन अंदर रखना है सरकार पर निर्भर है|