BREAKING

छत्तीसगढ़

Amity University; हॉस्टल कांड के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया आंदोलन

छत्तीसगढ़ / हॉस्टल कांड में शनिवार को एक फैजल नामक लड़के ने रात के अंधेरे में अन्य छात्रों को मारा पीटा गया, कांच से चोटिल किया गया और छात्रावास में चाकू छुरी दिखाकर धमकाया गया था | जहाँ प्रशासन से कड़ी करवाई की अपेक्षा छात्र  कर रहे थे वहीं देखने को मिला कि उप निर्देशक एमिटी, बिमलेश चौहान, दोषी फैजल खान का बचाव करते दिखे व उनका पीड़ितों को खरी खोटी सुनाने का वीडियो भी सामने आया।  बिमलेश का आरोपी फैजल से सम्बंध असमान्य बताया जा रहा है जहाँ फैजल रात को जब छात्र बाहर नहीं जा सकते हैं, फैजल तब भी बिमलेश से मिलने जाता था


आज जब अभाविप एमिटी पहुंची तब गेट बंद कर दिये गये थे, जब छात्रों ने गुहार लगायी तब कहीं गेट खुले |
अभाविप कार्यकर्ता प्रांत मंत्री यज्ञदत्त वर्मा जी के नेतृत्व में आगे बढ़े और तत्पाश्चात्य हास्टल की ओर कूच किये जहां पीड़ित छात्रों ने संगठन का स्वागत किया और फिर अभाविप पूरे अकादमीक क्षेत्र का दौरा कर वीसी आफिस गया जहां छात्र आक्रोश देख उच्च अधिकारी बाहर आये और ज्ञापन औऱ मांगों को स्वीकार किया जहां परिषद ने मांगा कि बिमलेश चौहान को बर्खास्त किया गया और आरोपी फैजल पर कठोर कारवाई हो यह एक अभूतपूर्व आंदोलन था जहां लगभग सारे उपस्थित छात्रों ने आगे उठकर छात्रहित में आंदोलन किया ।
 

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts