सामाजिक कार्यकर्ता अजय वंशे ने बताया कि आरंग ब्लॉक के ग्राम बड़े मुनगी जो कि चंदखुरी फार्म के पास स्थित है।वहां के एक किसान के बेटे रविन्द्र जांगड़े ।जिसके पिता जी का नाम राजेंद्र जांगड़े,एवं माता का नाम राजकुमारी जांगड़े है।रविन्द्र के दो और भाई है,अरविंद जांगड़े और दिनेश जांगड़े।दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं। रविन्द्र ने ट्रेनिंग सेंटर नाशिक में अपनी 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद,इंडियन आर्मी बनके पहली बार अपने गांव मुनगी (चंदखुरी फार्म) आया तो गांव वालों ने उनका स्वागत तिलक लगाकर,माला पहनाकर एवं पंथी टीम के साथ बड़े उमंग के साथ किया।इस खुशी के पल में गांव के जागृति पंथी टीम एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।इंडियन आर्मी रविन्द्र जांगड़े ने गांव में आके सबसे पहले गुरु घासीदास बाबा का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।उसके बाद पंथी गीत के साथ उसको गांव का भ्रमण कराते हुए उनके निवास स्थान तक सम्मानपूर्वक ले जाया गया।
तत्पश्चात उनके रिश्तेदार,दोस्त एवं सभी ग्रामवासी फौजी भाई को बधाई देने के लिए पहुंचते रहे। इसके बाद सभी को अग्निवीर के आने की खुशी में प्रसाद खिलाया गया।आगे रविन्द्र जांगड़े जी ने बताया कि उन्होंने 6 महीने की कड़ी मेहनत करने के बाद इस मुकाम तक पहुंचा है। उन्होंने अपने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता अपने गुरुजनों एवं अपने मित्रों को देते हैं।रविन्द्र जांगड़े जी को पहली बार गांव आने पर समस्त ग्रामवासी बड़े मुनगी एवं इष्ट मित्रो ने बधाई दिया।
रविंद जी की पोस्टिंग 20 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में होगी।इस खुशी के पल में उनके पिता राजेंद्र जांगड़े जी,माता राजकुमारी जांगड़े जी,भाई अरविंद्र एवं दिनेश जांगड़े जी,दादी जी, सामाजिक कार्यकर्ता अजय वंशे जी,सागर जांगड़े,नूतन बांधे,जोगी बांधे, जीवन घृतलहरे( सरपंच ग्राम मुनगी) गजेंद्र यादव,छुनुक सायतोड़े, लखनू कुर्रे ,शिवकुमार कुर्रे , अशोक वर्मा जी(उपसरपंच मूनगी)।एवं रविंद जी के परिवार वाले उपस्थित रहे।