CG Crime News : Raipur | थाना खमतराई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की ट्रांसपोर्ट नगर पर्किंग न.2 रावाभाठा में एक व्यक्ति अपने हाथ मे धारदार चाकू लेकर लहराते हुए आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम मन्नू सोनवानी पिता भोकलु सोनवानी 20 वर्ष निवासी आरटीओ कार्यलय के पास डेरापारा रावाभाठा बताए जिसे गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 30/26 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी– मन्नू सोनवानी पिता भोकलु सोनवानी 20 वर्ष निवासी RTO कार्यलय के पास डेरापारा रावाभाठा थाना खमतराई रायपुर।










