raipur, प्रार्थी सुमित राव ने थाना गोलबाजार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.11.2024 को प्रार्थी के मोटर साइकल हीरो स्प्लेंडर प्लस CG-04-AK-9691 को पुराना बस स्टैंड, शराब दुकान के पास, गोलबाजार, रायपुर से कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया के रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 365/2024 धारा 303(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर पातासाजी किया जा रहा था।
इसी दौरान दिनांक 07.12.2024 को मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति लोहार गली, पुराना चीरघर के पास, गोलबाजार रायपुर उक्त मोटरसाइकल के साथ खड़ा है कि सूचना तस्दीक पर आरोपी अंकित जोशी पिता मुकेश जोशी उम्र 30 साल पता होंडा शोरूम के पीछे भाटागांव थाना पुरानी बस्ती, रायपुर (छ.ग.) को घेराबंदी कर पकड़कर उक्त *मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर प्लस CG-04-AK-9691 की बरामदगी किया जाकर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
अंकित जोशी पिता मुकेश जोशी उम्र 30 साल पता होंडा शोरूम के पीछे भाटागांव थाना पुरानी बस्ती, रायपुर (छ.ग.)कार्यवाही में थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक अर्चना धुरंधर, प्र.आर. 1755 विवेक निराला, आरक्षक 1545 संदीप सिंह, आर. 327 अभिलाष नायर, आरक्षक 1865 नियाज़ खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।