BREAKING

crime newsछत्तीसगढ़

आर्म्स एक्ट में किया गया एक बदमाश गिरफ्तार

CG CRIME NEWS : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर विवेक शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक माना श्री लम्बोदर पटेल के पर्यवेक्षण मे अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना माना कैम्प पुलिस द्वारा एक बदमाश को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है l

             दिनाँक 3.8.2025 को जरिये मुखबीर के सूचना पर माना कैंप टीटी कॉलोनी में आम जगह पर आरोपी द्वारा हाथ मे चाकू लेकर लहराकर आने जाने वाले लोगो को डराने धमकाने कि मुखबीर की सूचना पर तस्दीक कार्यवाही हेतु साक्षीगणों को हमराह मे लेकर घटनास्थल पहुॅचकर मुखबीर के बताये हुए हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पुछताछ कर आरोपी के कब्जे से 1लोहे का चाकू मौके पर जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध धारा 25, 27 आयुध अधिनियम का कारित करना पाये जाने से बिना नंबरी अपराध पंजीबध्द कर पृथक से नंबरी अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts