गौरेला – विगत दिनों पूर्व जेल बंद कैदी अशोक सोनकर की जेल में तबियत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।आज तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री का गौरेला में प्रवास हुआ स्थानीय रेस्ट हाउस में निलेश श्रीवास जिला अध्यक्ष इंटक के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि मृतक का परिवार गरीब है और मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था।तोखन साहू जी से मांग की गई कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए एवं न्याय हो।इस अवसर पर पीड़ित परिवार के राजेश सोनकर, सुनील सोनकर मौजूद थे।
पुलिस अभिरक्षा में मृतक परिवार को मुआवजा एवं न्याय के लिए तोखन साहू को ज्ञापन सौंपा गया
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments