रायपुर—–छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ रायपुर के प्रांताअध्यक्ष माननीय आलोक मिश्रा जी के तत्वाधान में प्रदेश के पदाधिकारीयो के साथ आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को 2.00 बजे मेकाहारा मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के चातुर्थ श्रेणी, संविदा,अनियामित सफ़ाई कर्मचरियो के साथ बैठक ली गई. बैठक में मेकाहारा कर्माचारियो के समस्याओं को उनके समक्ष रखा गया एवं विभाग के समस्याओं से अवगत कराया गया.बैठक मे प्रांता अध्यक्ष आलोक मिश्रा के द्वारा श्री संतोष साहू जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ के चतुर्थ श्रेणि विभागीय से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया.
बैठक में मेकाहारा कर्माचारियो के समस्याओं को प्रतिनिधि मंडल द्वारा गंभीरता से सुना गया,समझा गया एवं विभाग के समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन भी दिया गया।
आज के इस बैठक में सतीश पसेरिया छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी संघ रायपुर के प्रदेश महामंत्री,अविनाश सिंह ठाकुर उप प्रांत-अध्यक्ष,गणेशा जाधव पाटिल महामंत्री जिला रायपुर,चंद्रभूषण सिंह ठाकुर महामंत्री डेंटल कॉलेज रायपुर,चित्रसेन मार्कंडे महासचिव डेंटल कॉलेज एवं तिलक भोगल विभागीय प्रवक्ता डेंटल कॉलेज,आशीष कुमार तनेजा अध्यक्ष मेकाहारा अनियामित कर्मचारी और अन्य पदाधिकारी तथा काफी बड़ी संख्या में मेकाहारा कर्मचारी उपस्थित थे.आगे भी इस बैठक की सुचना प्रदेश महामंत्री सतीश पसेरिया छतीसगढ़ स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी संघ ने दी.










