असम सतनामी कल्याण परिषद के तत्वाधान में नगांव जिला के चिकनीपथार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज 29मार्च को गुरु घासीदास जी की भव्य शोभायात्रा निकाली हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ गुरु घासीदास साहित्य संस्कृति एवं अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. खण्डे ने श्वेत ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जय- जय सतनाम मिनी माता अमर रहेअमर रहे. की लगातार जयघोष होती रही। अनेकों पंथी दल के लोग गुरु घासीदास जी की महिमा का बखान करते साथ चल रहे थे।
शोभायात्रा में असम सतनामी समाज के अध्यक्ष मानदास महिलांग, मदन सतनामी, सचिव दीपचंद सतनामी, उपाध्यक्ष राजकुमार सतनामी, मिलन सतनामी सहित छत्तीसगढ़ से आए गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महासचिव डॉ.जे.आर. सोनी, प्रवक्ता चेतन चंदेल, एमडी. माहिलकर, आर. बाघमारे, आर. के. गेंदले,सरजू प्रसाद घृतलहरे,सुरेंद्र बंसल, सीडी.जांगड़े, सामान्त देशलहरे, चंपादेवी गेंदले, अंजली बरमाल सहित दिल्ली, मुंबई, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये सतनामी समाज के प्रमुखजन व असम क्षेत्र के कोने-कोने से आए सतनामी समाज के हजारों लोग शामिल हुए ।