BREAKING

देश दुनियां

पतली होने के चक्कर में युवती ने गंवाई जान, परिजन सदमे में

Thiruvananthapuram: केरल के कन्नूर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 18 वर्षीय एक युवती की खाना छोड़ने और सख्त डाइटिंग के कारण सेहत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़की वजन बढ़ने के डर से खाना नहीं खा रही थी. उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से डाइट प्लान अपनाया था. मृतक श्रीनंदा कन्नूर जिले के कूथुपरंबा की रहने वाली थी. उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे पहले कोझीकोड मेडिकल कॉलेज और फिर थलास्सेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों के मुताबित , श्रीनंदा लगातार खाना छोड़ रही थी और वजन घटाने के लिए कठिन एक्सरसाइज कर रही थी. वह लगातार लिक्विड डाइट ले रही थी और भूख से खुद को कमजोर कर लिया था. श्रीनंदा मट्टनूर के पझस्सिराजा NSS कॉलेज में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह मामला एनोरेक्सिया नर्वोसा (Anorexia Nervosa) नामक ईटिंग डिसऑर्डर से जुड़ा हो सकता है. इसमें व्यक्ति भोजन की मात्रा को कई तरीकों से कम कर देता है. यह कोविड के बाद अधिक देखने को मिल रहा है.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts