BREAKING

छत्तीसगढ़

भक्ति और समरसता का संगम: गोपालपुर में शबरी माता मेला महोत्सव, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की पूजा-अर्चना_Newsxpress

CG News : बसना गोपालपुर । पवित्र माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम गोपालपुर में ‘अस्सी घर सवरा समाज’ के तत्वावधान में आयोजित शबरी माता मंदिर मेला महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक समागम में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उनके आगमन पर सवरा समाज के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों और रीति-रिवाजों के साथ उनका आत्मीय व भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने माता शबरी के मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता के चरणों में शीश नवाकर समस्त बसना क्षेत्र की खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति की मंगल कामना की। मंदिर परिसर का वातावरण ‘जय शबरी’ के उद्घोष से भक्तिमय हो उठा।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि माता शबरी केवल एक पात्र नहीं, बल्कि अनन्य भक्ति और अटूट समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं। अस्सी घर सवरा समाज द्वारा आयोजित यह मेला न केवल हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए हुए है, बल्कि यह समाज में आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश भी प्रसारित करता है।

विधायक ने सवरा समाज के गौरवशाली इतिहास की सराहना करते हुए विश्वास दिलाया कि समाज की प्रगति और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव समर्पित रहेंगे। उन्होंने इस अवसर पर महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु मंदिर परिसर एवं आसपास के बुनियादी ढांचों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष कार्य किया जाएगा।

उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों और परंपराओं से जोड़े रखने के लिए ऐसे आयोजन अनिवार्य हैं।गोपालपुर सहित पूरे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के अंत में अस्सी घर सवरा समाज के पदाधिकारियों ने विधायक महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया। मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया। पूरा आयोजन क्षेत्र की एकता और सांस्कृतिक वैभव का प्रतीक बनकर उभरा।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश चंद्र अग्रवाल,गजेंद्र चौधरी,समाज प्रमुख एवं अध्यक्ष उपेंद्र भोई,सचिव किशोर भोई,संतकुमार भोई, सुरेश भोई,सरपंच चक्रधर दीप,भरत भोई, बृज भोई,सभापति नंदलाल नैरोजी,सभापति कैलाश भोई, सरपंच हरिराम भोई सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Posts