BREAKING

CG Crime

आत्महत्या के लिये उकसाने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार

CGCRIME: थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर के अपराध क्रमांक 113/25 धारा 108, 3(5) बी.एन.एस. के प्रकरण में मृतिका जसविंदर कौर ढ़िल्लन उर्फ जस पिता स्व० परमजीत कौर उम्र 26 साल स्थाई पता डबरा पारा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग हाल पता सांई ड्रीम सिटी म० न० 602 ब्लाक सी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर जो कुछ काम नहीं करती थी तथा वह नीरज मजुमदार के साथ रिलेशन सीप में रहती थी। जसविन्दर कौर का खर्च नीरज मजुमदार के द्वारा वहन किया जाता था। मृतिका जसविन्दर कौर ढिल्लन उर्फ जस को नीरज मजुमदार, प्रशांत लाण्डे, तन्नू साहू, के द्वारा अपने साथी आकाश वैष्णव, साबिया परवीन. तिलोत्मा पाण्डेय, दीपक पाटले तथा नेहा यादव के द्वारा ब्वाय फ्रेड की बात को लेकर झगडा विवाद कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से अत्याधिक प्रताडित किया जा रहा था और इसी प्रताड़ना के कारण मृतिका दिनांक 03.06.2025 को सांई ड्रीम सिटी अमलीडीह के ब्लॉक नंबर सी के छठवे फ्लोर के उपर छत से कूद कर आत्महत्या कर ली।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. नीरज मजुमदार पिता स्व. निताईचंद मजुमदार उम्र 28 साल निवासी मेन रोड नवोदय स्कूल के बाजू माना थाना माना कैम्प रायपुर।
  2. प्रशांत लाण्डे पिता राजेश लाण्डे उम्र 23 साल निवासी ग्राम बहेला थाना बहेला जिला बालाघाट मध्यप्रदेश। हाल पता बाईट स्पार्कत एकेडमी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
  3. रोशनी साहू उर्फ तन्नू पिता स्व. राजू साहू उम्र 42 साल निवासी डिबरापारा गोपाल किराना स्टोर्स के पास थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग। हाल पता बजाज कालोनी रिंग रोड के बगल न्यू राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
  4. आकाश वैष्णव पिता मनोज वैष्णव उम्र 21 वर्ष निवासी भगत सिह चौक थाना टिकरापारा रायपुर।
  5. साबिया परवीन पिता मोहम्मद रशीद उम्र 19 साल निवासी पुलिस लाईन नेहरू अभिषेक के पास थाना सिटी कोतवाली रायपुर।
  6. तिलोत्मा पाण्डेय पिता कुंज बिहारी पाण्डेय उम्र 32 साल निवासी पुष्पांजली अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
  7. दीपक पाटले पिता चन्द्रप्रकाश पाटले उम्र 21 साल निवासी ग्राम बैला मुंशीटोला बौला जिला बालाघाट (म.प्र.)।
  8. नेहा यादव पिता सुनील यादव उम्र 20 साल पता पुष्पांजली कालोनी अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts