BREAKING

छत्तीसगढ़

ढेर सारे कलाकारों से सजी है CG फिल्म मोर छईयां भुइयां– 3, इस दिन से सिनेमाघरों में होगा रिलीज

CG FILM | निर्देशक सतीश जैन की बहु प्रतीक्षित फिल्म मोर छईयां भुइयां 3 16 मई को रिलीज हो रही है। कलाकारों ने बताया कि इस फिल्म में ढेर सारे कलाकार हैं और सभी की अपनी उपयोगिता है। इस फिल्म में एक ऐसा सीन भी है जब वह पर्दे पर आएगा तो दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे और उनकी आंख से आंसू निकल आएंगे, ऐसा दावा है फिल्म के कलाकारों का।
निर्देशक ने इस सीन को किसी खास वजह से बिना मेकअप के ही शूट किया है यह सीन फिल्म की जान है ऐसा दवा भी है कलाकारों का। मोर छईयां भुइयां 3 पिछली फिल्मों से काफी बेहतर और हटकर है। इस फिल्म में लक्षित झांझी मूंछों के साथ नजर आएंगे और प्रकाश अवस्थी भी इस फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts