BREAKING

खेल जगत

Great news for cricket lovers;2 जून से शुरू होगा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी जून महीने से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) सीजन 2 की शुरुआत होने जा रही है। इस बार लीग में कई अहम बदलाव और नई तकनीकों को शामिल किया गया है। बता दे की सबसे खास बात यह है कि घरेलू क्रिकेट में पहली बार DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लागू किया जाएगा।

DRS का इस्तेमाल

CCPL में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तर्ज पर DRS सिस्टम लागू किया जाएगा। हर टीम को 3 रिव्यू मिलेंगे, जिनका उपयोग अंपायर के फैसलों को चुनौती देने में किया जा सकेगा।

इस सीजन में कमेंट्री के लिए 10 अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटरों की सूची तैयार की गई है, जिनमें से 3-4 को फाइनल किया जाएगा। साथ ही BCCI पैनल के अंपायर भी अंपायरिंग करेंगे, जिससे लीग की विश्वसनीयता और स्तर बढ़ेगा।

लीग में पिछले साल की तरह इस बार भी 6 टीमें शामिल होंगी:

रायपुर राइनोस

बिलासपुर बुल्स

सरगुजा टाइगर्स

बस्तर बाइसनस

रायगढ़ लायंस

राजनांदगांव पैंथर्स

पिछले सीजन में रायपुर राइनोस ने बिलासपुर बुल्स को हराकर खिताब जीता था।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts