BREAKING

छत्तीसगढ़

मार्च माह के वेतन 17 जिलों में वेतन अप्राप्त शादी के सीजन में एन एच एम कर्मचारी में वेतन के लाले

*Raipur राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी के 17 जिलों में वेतन अप्राप्त हैं, शादी सीजन में कर्मचारियों के जेब खाली आम जनता का सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मी खुद के वेतन पाने तरश रहें हैं जिलों से प्राप्त जानकारी अनुसाररायगढ़,कोंडागांव,सारंगढ़-बिलाईगढ़,बालोद,सूरजपुर,कोरिया,कबीरधाम,गरियाबंद,कोरबा,मुंगेली,जशपुर,दुर्ग,काँकेर मनेन्द्रगढ़,चिरमिरी,गौवरेलापेंड्रा

मरवाही,राजनांदगांव,बलौदाबाजार सहित 17जिलों में वेतन प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण परिवार में शादी विवाह के सीजन में समस्या हो रहा है, कर्मचारियों ने बताया कि, कुछ कर्मचारियों का लोन इत्यादि भी करता है कई कर्मचारियों का वृद्ध माता-पिता, अस्पताल में इलाज करना पड़ता है साथ ही इन्ही कम वेतन से के एनएचएम कर्मचारियों को घर का किराया राशन भी देना पड़ता है इस कम वेतन में लेट से वेतन होने पर कर्ज लेकर अपना काम चला रहे हैं कर्मचारियों को बहुत समस्या आ रहा है शीघ्र वेतन नहीं मिलता है तो काम बंद कर शासन को अपने समस्या बताने खुद उच्च कार्यालय जाना न पड़ जाये जिससे अस्पताल एवं कार्यालय कार्य प्रभावित होगा.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts