Bareilly: यह मामला है दिल्ली की जहां दिल्ली की ही रहने वाली युवती ने बिथरी चैनपुर के एक युवक को खुद को दिल्ली पुलिस में सिपाही बताकर शादी तय कर ली। बाद में नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर ली और दुष्कर्म का मुकदमा लिखाकर जेल भिजवा दिया। युवक के भाई ने शिकायत आईजी डॉ. राकेश सिंह से की। आईजी के आदेश पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने युवती समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के गांव फरीदापुर इनायत खां के संजीव कुमार ने बताया कि उसके छोटे भाई सुरेश की मुलाकात रामपुर में एक शादी समारोह में दिल्ली के विजय कालोनी चौक की रहने वाली आरती नाम की युवती से हुई। आरती ने खुद को दिल्ली पुलिस में बताया। कहा कि उसका पैतृक गांव रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में है। दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और बातचीत शुरू हो गई। आरती ने सुरेश को दिल्ली बुलाकर पूरे परिवार से मिलाया।
युवती के परिजनों ने एक रिश्तेदार के बड़े पद पर होने का दावा करते हुए सुरेश की नौकरी लगवाने का दावा किया और झांसे में लेकर दोनों की शादी भी तय कर दी। आरती की गोदभराई पर सुरेश ने करीब दो लाख रुपये के जेवरात, महंगे कपड़े और आईफोन दिया।