BREAKING

Blog

15 वर्षाे से हत्या के मामले का पेरोल से फरार कैदी संजीत धुर्वे उर्फ सुजीत गिरफ्तार

  
CGNEWS: पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह द्वारा केन्द्रीय जेल रायपुर से पेरोल में बाहर आने के बाद लंबेे समय से लगातार फरार बंदीयों/कैदीयों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम  संदीप मित्तल व उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा फरार बंदीयों/कैदीयों की पतासाजी करते हुये थाना तेलीबांधा रायपुर में दर्ज हत्या के प्रकरण के आरोपी संजीत धुर्वे उर्फ़ सुजीत पिता कार्तिक राम धुर्वे उम्र 41 साल निवासी ग्राम खरोरा बरिहापाली थाना बसना महासमुंद। हाल पता- विजय नगर अवंति विहार तेलीबांधा रायपुर, जो केन्द्रीय जेल रायपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वर्ष 2010 में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार केन्द्रीय जेल रायपुर से 15 दिवस हेतु पेरोल में बाहर आने के बाद निश्चित समय सीमा में केन्द्रीय जेल रायपुर वापस न जाकर फरार हो गया था।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम द्वारा उक्त फरार कैदी की पतासाजी करते हुये 15 वर्षो से फरार कैदी संजीत धुर्वे उर्फ सुजीत को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना देवेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया। 

पेरोल से फरार होने पर कैदी संजीत धुर्वे उर्फ सुजीत के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 133/2010 धारा 229ए भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।  

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, आर. केशव सिन्हा, राजेन्द्र तिवारी, विक्रम वर्मा, बोधेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह, विकास क्षत्रिय की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts