CG NEWS | सूरजपुर जिले में नशा मुक्ति केंद्र में हुई मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में एक नाबालिग सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुराना बाजार पारा मंडी रोड स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट हुई थी। इस मारपीट में तेजपुर पोडी के रहने वाले विजय देवांगन की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने केंद्र में काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई जारी है।