BREAKING

CG Crime

रंग गुलाल खेलने दौरान चाकू से हमला; सिर और सीने पर किया वार, आरोपी फरार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनकापा-खमरिया में दो पक्ष होली खेल रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। वही इसी दौरान देखते ही देखते उनके बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। उनके बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई।

इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। चाकूबाजी की खबर मिलते ही पुलिस के साथ ही थाना प्रभारी देवेश राठौर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि चाकूबाजों की जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम बेल्हा में भी होली पर्व के दौरान विवाद हो गया। यहां रहने वाले सुनील बंजारे, जो अपने पिता के साथ किराना दुकान चलाता है। दोपहर में वो धनेश लहरे के घर के पास बैठा था। इसी दौरान गोपाल चतुर्वेदी वहां आया। उसने बिना किसी वजह के उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। सुनील के मना करने पर गोपाल अपने घर से हंसिया लेकर आ गया। फिर सुनील की गर्दन पर वार कर दिया। इस हमले में सुनील घायल हो गया। जिसके बाद उसे केस दर्ज कराने पर आरोपी युवक ने जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts