रायपुर : कांग्रेस आज 3 मार्च को ईडी दफ्तर का घेराव करेगी. ईडी के द्वारा अपनी सीमाओं से परे जाकर भाजपा के इशारे पर कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित करने के विरोध में ईडी ने कांग्रेस के सुकमा जिला कार्यालय के निर्माण के बारे में जानकारी मांगा था. ईडी को जानकारी देने गए प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को ईडी ने जबरिया 9 घंटे रोके रखा. ईडी की कार्यप्रणाली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईडी अपनी जांच करे, कांग्रेस उसमें पूरी मदद करेगी लेकिन अगर ईडी जबरिया कांग्रेस नेताओं से दुर्व्यवहार करेगी तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा. ईडी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रही है. भाजपा राज्य में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है. ईडी के अधिकारी भी अपने सरकारी कर्मचारी होने की मर्यादा को भूलकर भाजपा कार्यकर्ता की तरहकाम कर रहे हैं. कांग्रेस इसका विरोध करती है और ईडी के कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेस सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर का आज घेराव करेगी.
कांग्रेस ने मांग किया कि सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करे? ईडी में अगर हिम्मत है तो वह भाजपा के 150 करोड़ रुपये की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे को बनाने का रुपया कहां से आया… इसकी जांच करे? कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फाईव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है. रायपुर में ही भाजपा के कार्यालय एकात्म परिसर की जमीन राजनैतिक दल के कार्यालय के लिये भाजपा ने 1 रुपये में हासिल किया था. एकात्म परिसर को व्यवसायिक काम्प्लेक्स में तब्दील कर दिया गया. जहां से 1.5 करोड़ रुपया किराया भाजपा वसूलती है ईडी उसकी जांच करेगी?इस मौके पर प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के सदस्य, वरिष्ठजन, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक,पार्षद, पूर्व पार्षद, सभी प्रदेश पदाधिकारी, शहर एवं ब्लॉक पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारी और सभी सदस्यगण, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान काग्रेस, असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विभाग, विधि विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, बुथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.दीपक बैज ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, दंतेवाड़ा एएसपी, टीआई और 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने अपने आवास पर हुई रेकी को लेकर परेशानी बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री साय के साथ-साथ डीजीपी को भी पत्र लिखा है. छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने आवास पर रेकी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दंतेवाड़ा एएसपी के दो पुलिसकर्मी उनके आवास की जासूसी कर रहे थे.उन्होंने लिखा कि ‘मेरे निवास D-2/22 ऑफिसर्स कॉलोनी देवेन्द्र नगर (थाना गंज), रायपुर में 26 फरवरी की रात 12 बजे से 27 फरवरी की रात 12 जे तक लगातार 24 घंटे तक एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो नम्बर CG 18P 6418 में नरेश सलाम और उनके अन्य दो साथियों के द्वारा रेकी/जासूसी की जा रही थी. इसकी जानकारी मिलने पर मैं खुद और कांग्रेस के कुछ अन्य कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने तीनों जासूसी करने वाले व्यक्तियों को से पूछताछ की.’न्होंने पत्र में आगे लिखा-‘पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम तीनों दंतेवाड़ा जिला के पुलिस विभाग में पदस्थ TI और आरक्षक हैं. जिन्होंने पूछताछ के दौरान दंतेवाड़ा जिले के अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के निर्देश पर यहां आना बताया है. स्थानीय थाना गंज रायपुर के प्रधान आरक्षक दिनेश वर्मा और मौके पर मौजूद पर अन्य आरक्षकों को उपरोक्त जासूसी करने वाले तीनों व्यक्तियों को सौंपा दिया गया है.दीपक बैज ने अपने पत्र में साजिश कर किसी अनहोनी घटना को अंजाम देने की कोशिश की भी बात कही है. उन्होंने पत्र में लिखा- उपरोक्त तीनों व्यक्तियों ने बहुत ही सुनियोजितढंग से षडयंत्रपूर्वक किसी अनहोनी घटना को अंजाम दिए जाने के मकसद से पिछले 24 घंटे से मेरे निवास स्थान के पास अवैधानिक रूप से रेकी/जासूसी कर रहे थे. जो जांच का विषय है. दीपक बैज ने पत्र के जरिए नरेश सलाम और उनके अन्य दो साथियों सहित दंतेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खिलाफ अवैधानिक तरीके से रेकी/जासूसी करने की गंभीर मामले को ध्यान में रखते हुए उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर एक्शन लेने की मांग की है.