सांकरा। सांकरा के नंदी चौक में एक दर्दनाक हादसा सामने आई है जहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे खड़ी अधेड़ महिला को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वही मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सोंढूर से आने वाली बस से उतरकर सड़क किनारे खड़ी थी, तभी CG 04 HB 7481 नंबर की कार ने उसे टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह कार उमरगांव निवासी तुलसी सार्वा की थी, जिसे उनका नाबालिग पुत्र धुलवाने के लिए ले गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतका की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।