BREAKING

छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से सावित्री मिनेश नायक ने दाखिल किया अपना नामांकन

रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा ब्लॉक से जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से श्रीमती सावित्री मिनेश नायक ने जनपद सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया इस दौरान चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा नामांकन भरने का दौर जारी है।‌ इस क्रम में मिनेश नायक ने अपने समर्थकों की मौजूदगी निर्देशन केन्द्र में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा मैं अपने जनपद क्षेत्र सहित गांव के बड़े -बुजुर्गो से आशीर्वाद लेकर समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचा हूं।‌ मुझे पूरा विश्वास है कि जनता मुझ पर विश्वास जताते हुए सेवा का अवसर प्रदान करेगा ।‌ अगर क्षेत्र की जनता मुझे अपना सेवक चुनती है तो मैं गांव सहित अपने क्षेत्र की समग्र विकास के लिए तत्पर रहुंगा। इधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर फिजा में राजनीतिक रंग बिखरा हुआ है।‌ गांवों में लोग गांव की सरकार चुनने उत्साहित नजर आ रहे हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts