BREAKING

छत्तीसगढ़

Pradhan Mantri Swanidhi Yojana; विक्रेताओं के लिए बनी वरदान

रायपुर,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पथ विक्रेताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। सूरजपुर जिले के श्री आनंद सोनी बस स्टैंड में लिट्टी चोखा का ठेला लगाते हैैं, जिसके आय से वो अपने परिवार का अच्छी तरह से पालन-पोषण कर रहे हैं। यह आय का जरिया उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिली है। जिसके लिए उन्होंने पहले 10,000 का ऋण लिया उसके बाद 20,000 हजार रुपए ऋण और इसे भी चुकाने के बाद तीसरे ऋण के रूप में उन्हें 50,000 का ऋण प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि मैंने प्राप्त राशि से व्यवसाय का विस्तार कर अपनी आय में वृद्धि किया, जिससे मेरी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में बहुत बड़ा बदलाव हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से हम जैसे पथ विक्रेताओं को बड़ी सहायता मिली है।

   

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में गरीब पथ विक्रेताओं की आय में वृद्धि करने के लिए 1 जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना की शुरूआत की गई है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगरीय क्षेत्र में पथ विक्रेताओं को जो स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते है या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते प्रथम ऋण के रूप में दस हज़ार द्वितीय ऋण में बीस हज़ार एवं तृतीय ऋण में पचास हज़ार रूपये का ऋण का प्रावधान है। नगरीय पथ विक्रेताओं को योजना से लाभान्वित करने सभी नगरीय निकायों में फॉर्म भर प्रकरण बैंकों को प्रेषित किया जाता है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts