BREAKING

छत्तीसगढ़

पांगुड जंगल में हुए मुठभेड़ के दण्डाधिकारी जांच के आदेश

नारायणपुर, जिले के सोनपुर थाना अतंर्गत ग्राम पांगुड़ के जंगल में 29 अगस्त 2024 को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 03 वर्दीधारी नक्सली मारे जाने के फलस्वरूप अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ओरछा, अभयजीत सिंह मण्डावी को दण्डाधिकारी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। घटना के संबंध में जो भी व्यक्ति कोई भी कथन, दावा आपत्ति, लिखित या मौखिक शपथ पेश करना चाहता है, तो वे अपने अभिमत सहित कार्यालयीन समय में अधोहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts