Mumbai । मुंबई के मलाड इलाके से एक घटना सामने आयी है. जहां एक डॉक्टर ने ऑनलाइन आइसक्रीम मंगवाई थी. जब आइसक्रीम डॉक्टर को डिलीवर हुई तो उनके होश उड़ गए. जिसके डॉक्टर आइसक्रीम में इंसान की उंगली का टुकड़ा मिलने का दावा किया है।
दरअसल डॉक्टर ओरलम ब्रैंडन सेराओ ने बताया है कि उन्होंने Yummo ब्रांड की बटरस्कोच आइसक्रीम मंगवाई थी। जब उन्होंने आइसक्रीम खानी शुरू की, तो उन्हें मुंह में कुछ ठोस चीज महसूस हुई। थोड़ा सा चबाने के बाद, उन्हें पता चला कि यह कोई अखरोट या चॉकलेट नहीं, बल्कि इंसान की उंगली का मांस का टुकड़ा है। जिसके बाद डॉक्टर एकदम से चौक गया और डॉक्टर होने के नाते, सेराओ ने तुरंत टुकड़े को पहचान लिया और उसे फोरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रख दिया।
जिसके बाद उन्होंने मलाड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मिलावट और लापरवाही का मामला दर्ज कराया।वहीं पुलिस ने आइसक्रीम और मांस के टुकड़े को जांच के लिए भेज दिया है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उंगली आइसक्रीम में कैसे आई और कंपनी की लापरवाही में किसकी जान खतरे में पड़ सकती थी।