Raipur, छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास जी का बड़ा महत्व माना जाता है,गुरु घासीदास द्वारा देश में एकता,भाईचारा का संदेश दिया था,गुरु घासीदास का जयंती समारोह प्रदेश में हर वर्ष 18दिसंबर को जगह जगह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,जिसे लेकर राजधानी रायपुर के तेलीबांधा गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में जयंती मनाया गया | इस जयंती कार्यक्र्रम में समाज के लोग बड़ी संख्या म शामिल हुए साथ ही 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में हर साल की भांति तेलीबांधा निवासी जनक लाल कुर्रे के यहाँ भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है.
बाबा गुरु घासीदास जी की छाया चित्र पर पूजा अर्चना किया कार्यक्रम का शुभारंभ
यह भंडारा का आयोजन विगत 54 वर्ष से करते आ रहे है जनक लाल कुर्रै ने बताया की सबसे पहले इस भंडारे के आयोजन को उनके पिता स्वर्गीय. रम्मू कुर्रे के नेतृत्व शुरू किया गया था उनके बाद उनके पुत्र जनक लाल कुर्रे एवं उनके पुत्रों के सहयोग से यह कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जा रहा है सबसे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा गुरु घासीदास जी की छाया चित्र पर विधि विधान से दीप प्रज्वलन एवं गुरु आरती के साथ हुआ जिसमे परिवार सहित मोहल्ले वासियों ने पूजा अर्चना में शामिल हुए इस भंडारा की शुरुआत शाम 4 बजे से 1 बजे तक चला जिसमे बाबा गुरु घासीदास जी की प्रसाद भोग भंडारा ग्रहण करने लोगो का तांता लगा रहा.
आयोजन कर्ता कुर्रे ने बताया की हर साल की भांति इस साल प्रसाद ग्रहण करने लोगो की भारी भीड़ दिखाई दिए .जिसमे महिला, पुरूष बच्चे सहित हजारो लोग प्रसाद ग्रहण किये। जनक लाल कुर्रै ने लोगो से आग्रह किया की संत बाबा गुरु घासीदास जी की बताये हुए मार्ग पर चले साथ ही कहां की समाज में सत्य_अहिंसा से जहां सामाजिक समानता और समरसता का भाव जागृत होता है तो वहीं शिक्षा से हम सामाजिक विकास के हर मंजिल को हासिल कर सकते हैं।
इस आयोजन में विशेष रूप से जनक लाल कुर्रे, मीना देवी कुर्रे, पारस प्रकाश कुर्रे विद्या, भारत प्रकाश कुर्रे रेवती,
अमर प्रकाश कुर्रे गायत्री, अर्चना कुर्रे मोना कुर्रे अवनी कुर्रे रूहानी कुर्रे केतन, अनिल ,श्यामू ,प्रमोद, अमित, चिट्टी ,सूरज, पुरुषोत्तम, विक्की, रानू, दुलारी, धीरज सोनू ,छोटू लक्ष्मण, पार्षद शीतल कुलदीप ,सतनामी समाज अध्यक्ष गोपाल कुर्रे, कोषाध्यक्ष भारत भारती , कमल सिंह कुर्रे, निर्मला भारती