BREAKING

छत्तीसगढ़

शाहिद वीर नारायण दिवस के अवसर पर पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम पहुंचे गढ़ कलेवा

कटघोरा, श्रीया महिला स्व सहायता समूह द्वारा कटघोरा में गढ़ कलेवा का संचालन किया जा रहा है गढ़ कलेवा पहुंचे विधायक मरकाम ने महिला सदस्यों के साथ भोजन किया ।महिला समूह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोग बहुत अच्छा संचालन कर रहे हैं आप लोगों के द्वारा छत्तीसगढ़ी महतारी का मान बढ़ाया जा रहा है। आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं .आप लोगों के द्वारा महिलाओं को आर्थिक मजबूत करने हेतु किया जा रहा यह कार्य बहुत अच्छा है,हमारी छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुरूप यहां सब कुछ मिल रहा है। इसको आगे बढ़ाने के लिए हम आपका सहयोग करेंगे ।समूह अध्यक्ष नीलम सोनी ने गढ़ कलेवा के संचालन में आ रही समस्या से विधायक को अवगत कराते हुए बताया कि विगत तीन वर्षों से हम टेंट में संचालन कर रहे हैं यहां शौचालय भी नहीं है। हमने बैंक से ऋण लेकर टेंट लगवाया है हमको वित्तीय भार ज्यादा प

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts