BREAKING

CG Crime

धारदार चाकू के साथ आरोपी चाहत सेन गिरफ्तार

raipur, थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत गुरूमुख सिंह नगर मोड़ के पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगांे को आतंकित करते आरोपी चाहत सेन पिता लेखराम सेन उम्र 21 साल निवासी शिव चौक लालपुर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 464/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts