BREAKING

छत्तीसगढ़

दस्तावेजों के साथ कूट रचना कर निकाल लिए 8 करोड़ से ज्यादा रुपये, SDO गिरफ्तार

बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रामानुजगंज में पुलिस ने शासकीय राशि गबन करने वाले SDO को गिरफ्तार किया है। जल संसाधन विभाग के तत्कालीन एसडीओ संजय कुमार ग्रायकर ने नियम विरुद्ध तरीके से दस्तावेजों के साथ कूट रचना कर 8 करोड़ 87 लाख 54हजार 526 रुपए गबन कर लिया था। वही आरोपी पिछले 1 साल से फरार चल रहा था, जिसे रायगढ़ से रामानुजगंज की पुलिस ने अब धर दबोचा है।

बता दे की संजय कुमार ग्रायकर ने जल संसाधन विभाग रामानुजगंज में एसडीओ के पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर शासकीय राशि का गबन किया था। आरोप है कि, भू अर्जन की राशि में हेर- फेर किया और फरार हो गया था। एक साल बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts