BREAKING

छत्तीसगढ़

बाघिन की दहाड़ से गूंज रहा मरवाही वन मंडल, हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए DFO सहित कर्मचारी

मरवाही वन मंडल से एक खबर सामने आ रही है जहां पिछले दो दिनों से बाघिन की दहाड़ से गूंज रहा है। वही मरवाही वनमंडल के परासी गांव में बीते दिन इस बाघिन को किसान के खेत में फसलों के बीच देखा गया था। जिसकी सूचना के बाद वन मंडल लगातार बाघिन पर नजर रख रहा है। आज बाघिन की ड्रोन से तस्वीर ली गयी है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, बाघिन जंगलो में आराम कर रही है। वहीं आवासीय क्षेत्र में बाघिन की धमक से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। DFO सहित वन विभाग कर्मचारी बाघ पर नजर बनाए हुए हैं।

वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगलों की तरफ न जाने और समूह में रहने, सावधान रहने की अपील की है। ताकि, किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि से बचा जा सके। इसके अलावा अचानक मार टाइगर रिजर्व के डॉक्टर्स की टीम और वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट भी यहां मौजूद है जो बाघिन पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से अनूपपुर वनमंडल के अमरकंटक के जंगलों में बाघ की मौजूदगी देखी गयी थी।संभावना जतायी जा रही है कि ये बाघिन वही है, जो भटक कर अपने लिए नए क्षेत्र की तलाश कर रही है। वही देर रात बाघिन ने उषाड गांव मे एक गाय के बछडे पर हमला किया था। लेकिन गामीणों ने हल्ला मचाया तो बाघिन शिकार छोड़ कर आगे निकल गई। बाघिन की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि, वन अमला लगातार बाघ के निगरानी में जुटा हुआ है कि, किसी तरह का नुकसान ना हो।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts